मुक्की वन परिक्षेत्र में मिला 2 वर्षीय मादा बाघ का शव

वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी

 

नवभारत बालाघाट

 

मंगलवार को एक वन्यजीव मादा बाघ जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष है, की मृत्यु की घटना सामने आयी है। क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व श्री रविन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि वन भूमि कक्ष क्रमांक 189 बीट परसाटोला, वृत मुक्की, वनपरिक्षेत्र मुक्की के अंतर्गत मादा बाघ की मृत्यु का प्रकरण सामने आया है। जिस पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी दिशा निर्देश अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया व डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास छानबीन की गई। उन्होंने बताया कि बाघ का पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल का.टा. रिजर्व मण्डला, डॉ. पी. के ज्योतषी सेवा निवृत पशु चिकित्सक एवं डॉ राकेश वारेस्वा पशु चिकित्सक के द्वारा किया गया है। जिसमे वन्यजीव मादा बाघ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह /भस्मीकरण की कार्यवाही की गई। श्री त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

Next Post

अर्चना चिटनिस की उपस्थिति में जिला पंचायत वार बैठकें 31 जनवरी और 1 फरवरी को

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बुरहानपुर। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण नागरिकों की सुविधा के लिए ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा, शासकीय क्रियान्वयन, आगामी पंचायतों की विशेष कार्ययोजना, जनसमस्याओं के निराकरण, समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु विधायक, पूर्व कैबिनेट […]

You May Like

मनोरंजन