हाईकोर्ट बार ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा प्रस्ताव, डाक टिकट भी जारी करने की मांग
जबलपुर: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता धन्य कुमार जैन व सचिव परितोष त्रिवेदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक प्रस्ताव भेजा है। इसके जरिए आचार्य विद्यासागार के समाधि दिवस 18 फरवरी को प्रतिवर्ष भारतीय संस्कृति दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा करने पर बल दिया गया है।
साथ ही आचार्य श्री पर डाक टिकट जारी करने की भी मांग की गई है। प्रस्ताव में कहा गया है कि आचार्य श्री ने इंडिया नहीं भारत बोलो की शिक्षा दी थी, उनका कहना था कि भारत महान था, महान है और महान रहेगा। गो संरक्षण की दिशा में भी अभूतपूर्व कार्य किया। हथकरघा उद्योग को पुर्नस्थापित किया। आयुर्वेद को पूर्णायु प्रकल्प के जरिए प्रोत्साहित किया। प्राचीन जैन धर्म की रक्षा के लिए अनेक जिनालयों का निर्माण कराया।