अफीम तस्कर को 3 वर्ष का सश्रम कारावास

25,000 रूपये जुर्माना भी

 

मंदसौर। विषेष न्यायधीष महोदय (एन.डी.पी.एस.एक्ट) मंदसौर द्वारा आरोपी कपिल पुत्र रमेशचंद्र पाटीदार, आयु-26 वर्ष, निवासी-सरकारी स्कूल के पास, ग्राम साखतली, थाना- सीतामउ जिला मंदसौर को अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने के आरोप का दोषी पाकर 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25,000 रूपये जुर्माने से दंडित किया गया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 12.10.2017 को पुलिस थाना नारकोटिक्स सेल इंदौर प्रकोष्ठ मंदसौर के निरीक्षक डी.वी.एस.नागर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी कपिल दिन के करीब 02:00 बजे अफीम लेकर राणाखेड़ा फंटा से बस में बैठकर सीतामउ जाने वाला है, कपिल ने नीले रंग की जींस की पेंट व पूरी बांहो वाली शर्ट पहनी है यदि समय पर दबिश दी जाये तो उसे पकड़ा जा सकता है। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से मय फोर्स टीम को राणाखेड़ा फंटा दलौदा बिलांत्री रोड़ घेराबंदी की कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में पीले रंग की प्लास्टिक की थैली लेकर आता हुआ दिखा, जिसे मय फोर्स के रोककर तलाशी लिये जाने पर प्लास्टिक की थैली को खोलकर देखने पर उसके अंदर काला गाड़ा तरल पदार्थ भरा हुआ था जिसे चेक किया गया तो उक्त पदार्थ अफीम होना पाया गया। उक्त मादक पदार्थ परिवहन के संबंध में आरोपी से पूछे जाने पर कोई वैध लाईसेंस न होना बताया। मादक पदार्थ का तौल किये जाने पर कुल वजन 1 किलोग्राम पाया गया, मौके पर ही आरोपी को गिरफ््तार कर गिरफ््तारी पंचनामा बनाया गया, आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना नारकोटिक्स सेल इंदौर में अपराध क्रमांक 31/2017 की एफ.आई.आर. लेखबद्व कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवं अनुसंधान कार्यवाही पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष विशेष लोक अभियोजक द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषसिद्ध किया।

प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक दीपक जमरा द्वारा किया गया।

Next Post

पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर . पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 23वीं पुण्यतिथि पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कटोराताल रोड़ स्थित अम्मा महाराज की छत्री परिसर में स्थित स्व. माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित […]

You May Like