*ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ व मेला प्राधिकरण ने श्रद्धाञ्जली सभा का आयोजन कर कै. राजमाता माधवीराजे को किया नमन*
ग्वालियर। राजमाता माधवीराजे सिंधिया के आकस्मिक निधन पर तीन दिन तक शोक मनाने के बाद मेला परिसर में समर नाइट मेला अब आज रविवार शाम से पुन: प्रारंभ हो गया। राजमाता के निधन के शोक में समर नाइट मेला गुरुवार से कल शनिवार तक बंद रहा था। अब यह समर नाइट मेला आज रविवार से प्रतिदिन शाम से रात्रि 11 बजे तक जारी रहेगा। समर नाइट मेला के लिए दुकाने, विभिन्न तरह के आकर्षक झूले एवं बच्चों बड़ों के मनोरंजन के अन्य पंडाल पहले ही सज चुके थे जो आज रविवार शाम से पुन: सुचारु प्रारंभ हो गए।
ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ एवं श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने आज श्रद्धाञ्जली सभा का आयोजन कर कै. राजमाता श्रीमंत माधवीराजे सिंधिया को अश्रुपूरित श्र्द्धासुमन अर्पित किए। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भद्कारिया, संयोजक उमेश उप्पल सचिव महेश मुदगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, कल्ली पंडित, अनुज सिंह, सुरेश हिरयानी, हरीकांत समाधिया, मुकेश अग्रवाल, मेला प्राधिकरण के अधिकारियों, स्टाफ आदि ने राजमाता श्रीमंत माधवीराजे सिंधिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ग्वालियर मेला को श्रीमन्त राजमाता साहब का पिछली आधी सदी से निरंतर सहयोंग, मार्गदर्शन व शुभाशीष प्राप्त होता रहा।