सीनियर नेताओं को कोई सुनने वाला नहीं

अपनी ही पार्टी पर पूर्व मंत्री विश्नोई ने कसा तंज

 

जबलपुर। बेबाक बयानों और अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने पूर्व मंत्री एवं पाटन विधायक अजय विश्नोई एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने फिर अपनी पार्टी पर तंज कसा है। दरअसल मंत्री नागर सिंह से वन विभाग वापिस ले लिया गया है जिसको लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। जिसको लेकर जबलपुर पाटन विधानसभा से पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय विश्नोई ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि किसी की नाराजगी को लेकर मेरा जवाब देना सही नहीं है। ये पूरा मामला मुख्यमंत्री और मंत्री के बीच का है, मंत्री नागर सिंह चौहान का विभाग उनसे क्यों लिया गया है, इसका जवाब मुख्यमंत्री और मंत्री जी के पास होगा इसमें हम और आप बहस नहीं कर सकते हैं। आगे उन्होंने अपनी ही पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के बाद भी वे मंत्री बने और हमारा दुर्भाग्य है कि हमारी ही पार्टी में हमारे सीनियर नेताओं को कोई सुनने वाला नहीं है।

 

Next Post

वेयर हाउस में करंट लगने से युवक की मौत

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। शहपुरा थाना अंतर्गत एक वेयर हाउस में बेल्डिंग का काम करते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया जिसे तत्काल उपचार के लिए शासकीय अस्पताल शहपुरा ले जाया गया चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत मृत […]

You May Like