नवभारत न्यूज
रीवा, 9 दिसम्बर, रीवा में इस समय शिक्षा विभाग के शिक्षको के वीडियो लगातार वायरल हो रहे है. सोमवार को लालगांव अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोरौट में एक युवक कार्यालय में घुसकर जमकर गाली गलौज किया. शराब के नशे में पहुंचे युवक ने विद्यालय में मौजूद शिक्षको को धमकाया और 100 डायल को बुलाने के लिये अड़ा रहा. पूरे मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने पुलिस से की है.
स्कूल के शिक्षको ने बताया कि शिक्षक अपना काम कर रहे थे. इतने में पुष्पेंद्र द्विवेदी(छोटे) नाम का युवक गाली-गलौज करते हुए दफ्तर के भीतर घुस आया. महिला शिक्षिका से भी अभद्रता करने लगा, बहुत समझाने पर भी वह नहीं माना. दादा गिरी करते हुए 100 नंबर को फोन लगाने और पुलिस को बुलाने की जिद करने लगा. स्कूल प्रबंधन ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो सामने आया है. तत्काल गंगेव चौकी प्रभारी को संबंधित व्यक्ति की पहचान करने के निर्देश दिए हैं.