भोपाल:छोला मंदिर इलाके मेें कार की टक्कर से घायल हुई एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाली कार और चालक का पता लगाया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक विनीता बाई पत्नी देवीसिंह लोधी (35) नरेला शंकरी थाना अयोध्या नगर में रहती थी और गृहणी थी. तीन दिन पहले वह अपने भतीजे के साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रही थी. सागर लैंडमार्क के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे विनीता बाई के सिर में गंभीर चोट आई थी. उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.