रात एक बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित 

भोपाल, 6 अक्टूबर. नवदुर्गा उत्सव और गरबा कार्यक्रमों के चलते शहर में खासतौर पर भेल इलाके में रात एक बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि भेल दशहरा मैदान और जम्बूरी मैदान में गरबा कार्यक्रमों के चलते काफी भीड़भाड़ हो रही है, जिसके कारण इस हेतु क्षेत्र में आवाजाही को प्रतिबंधित और नियंत्रित करना आवश्यक है. इन कार्यक्रमों के चलते रविवार से ही रात एक बजे तक पूरे इलाके में नो एंट्री रहेगी, जिससे भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे. यातायात पुलिस ने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि यातायात नियमों का पालन कर व्यवस्था में सहयोग करें. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात थाने के दूरभाष नंबर 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं.

000000

प्रारंभिक जांच में दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज

भोपाल, 6 अक्टूबर. जहांगीराबाद इलाके से रेस्क्यू की गई महिला के मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है. फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर निवासी किशनलाल साहू ने शनिवार को महिला थाने पहुंचकर शिकायत की थी. उन्होंने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी रानू साहू का विवाह वर्ष 2006 में जहांगीराबाद निवासी योगेंद्र के साथ हुआ था. शादी के दो साल बाद ही ससुराल वालों ने मायके पक्ष से रिश्ता खत्म कर लिया और बेटी को मिलने नहीं दिया. पिछले दिनों उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी और उसके दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने कोलीपुरा स्थित एक मकान पर दबिश दी और तीसरी मंजिल स्थित कमरे से रानू का रेस्क्यू किया. रानू की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक जांच में योगेंद्र और उसके परिजनों मनोहर लाल तथा निर्मला के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

Next Post

शहर के सभी रास्ते स्टेडियम की ओर, सड़कों पर सन्नाटा

Sun Oct 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। शहर में भारत बांग्लादेश मैच का क्रेज दिखाई दिया। सुबह से सिर्फ सभी के मुंह पर मैच की ही चर्चा होती रही। जैसे ही दोपहर के दो बजे उसके बाद शहर के सभी रास्ते शंकरपुर के […]

You May Like