– चुनाव प्रचार को धार देने के लिए बीजेपी ने बनाई कमेटी
– 1998 से दिल्ली की सत्ता से दूर है बीजेपी
नई दिल्ली- दिल्ली की सत्ता से लंबे समय से दूर बीजेपी हर हाल में दिल्ली विधान सभा चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है. इसको लेकर पार्टी नेता प्रतिदिन बैठक पे बैठक कर रहे हैं. अपने चुनाव प्रचार को धार देने के लिए बीजेपी ने अभी तक 43 समितियों को सक्रिय कर दिया है. इनमें से कई सारी कमेटी तो चुनाव अभियान, प्रचार और बूथ मैनेजमेंट से जुड़ी हुई हैं. लेकिन कुछ कमेटियां तो काफी रोचक हैं और इस तरह की कमेटी का नाम पहली बार आया है जैसे नैरेटिव कमेटी इसकी जिम्मेदारी नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज को दी गई है. इसमें कपिल मिश्रा और पार्टी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी को शामिल किया गया है.
दीवार लेखन से लेकर भाषण के बिंदु तय करने के लिए भी कमेटी बनाई गई है. साथ ही साथ ऑटो यूनियन को पार्टी से जोड़ने के लिए भी कमेटी बनाई गई है जो ऑटो वालों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. दिल्ली में ऑटो चलाने वाले आम आदमी पार्टी की ताकत रहें हैं.
इन समितियों से जुड़े हुए पार्टी के पदाधिकारी भी लगातार बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसके अलावा बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे नाम से एक नया कैम्पेन सांग लांच किया है.
उल्लेखनीय है कि बीजेपी दिल्ली की सत्ता से साल 1998 से बाहर रही है और तमाम प्रयास के बाद भी सत्ता में वापसी नहीं कर पायी. जबकि पिछले तीन लोकसभा चुनाव 2014 , 2019 और अब इसी साल 2024 में दिल्ली में सभी सात सीटों पे जीत दर्ज कर रही है.
इस बार बीजेपी को लग रहा है की जिस तरह से अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को भ्रष्टाचार सहित विभिन्न तरह के आरोपों में जेल जाना पड़ा हैं उससे उनकी स्थिति पहले से कमोजोर हुई हैं. यहीं कारण है कि बीजेपी से अपने लिए एक सुनहरे मौके के रूप में देख रही है और हर हाल में दिल्ली की सत्ता पे काबिज होना चाहती है.