पानसेमल: हर वर्ष की तरह इस बार भी पानसेमल नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाको में भी पोला पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया,पशु पालकों द्वारा अपने पशुओं को सजाकर उनका पूजन किया गया और उन्हें पकवान भी खिलाये गए.
पोला पर्व पर नगर परिषद द्वारा बेल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था , जिसमे प्रथम पुरस्कार गुलाब सोलंकी,2100 रुपए,द्वितीय पुरस्कार कैलाश सोलंकी 1500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार तापिराम पाटिल 1100 को दिया गया।नगर में ढोल बाजे के साथ पशुधन को घुमाया गया,आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु थाना प्रभारी मंशाराम वगेन पुलिस बल के साथ नजर आए.