मंडलेश्वर: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कन्या छात्रावास की लगभग 25-30 छात्राओं ने निलंबित अधीक्षिका प्रीति श्रीवास के खिलाफ मोर्चा खोला। छात्राओं ने निलंबित अधीक्षिका पर आरोप लगाते हुए बताया की अधीक्षिका श्रीवास निलंबित होने बाद छात्राओं को प्रताडि़त कर रही है। सभी छात्राएं विरोध में छात्रावास छोड़ कर बस स्टैंड पर आ गई। सभी के समझाने के बावजूद छात्राओ ने वापस छात्रावास जाने से इंकार कर दिया। छात्राओं का कहना था की जब तक निलंबित अधीक्षिका छात्रावास में आबंटित किए गए निवास को खाली नहीं करेगी तब तक वे छात्रावास नही जायेगी। इसी दौरान 3-4 छात्राओं की तबियत भी खराब हुई जिन्हे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
जिम्मेदारों ने जिम्मेदारी से मुंह मोड़ा:
छात्राएं जब छात्रावास छोड़ कर बस स्टैंड पर पहुंची तो उपस्थित लोगों ने बीईओ बसंत वर्मा, एसडीएम अनिल कुमार जैन, जनजातीय कार्य विभाग के एसई प्रशांत आर्य एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को फोन लगाया। किसी भी अधिकारी ने फोन नही उठाया। बाद में एसडीएम जैन ने फोन उठाया तो कहा की उन्होंने स्थिति को हैंडल करने के लिए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक यादव को भेजा है। थाना प्रभारी यादव भी स्थिति को संभाल नहीं पाए। बस स्टैंड पर उपस्थित अन्य शिक्षक यही कहते रहे की कन्या शाला प्राचार्य एसएस डावर और बीईओ बसंत कुमार वर्मा अंत तक नही पहुंचे।
विधायक निवास पहुंची छात्राएं:
अंत में छात्राओं ने विधायक राजकुमार मेव के निवास पहुंचकर अपनी मांग रखी। जिस पर विधायक मेव ने छात्राओं को समझाया। विधायक मेव ने छात्राओं को समझाते हुए बताया की आगे से उन्हे अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। विधायक मेव ने छात्राओं को अपना मोबाइल नम्बर यह कहते हुए दिया की आगे किसी भी समस्या की स्थिति में छात्राएं सीधे उनसे संपर्क करे।