भोपाल समेत 21 जिलों में आज शाम आ सकती आँधी – बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी 

– 14 जिलों में लू का अलर्ट 

भोपाल, 2 जून. मौसम विभाग ने रविवार को राजधानी भोपाल के साथ अन्य 21 जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में  ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं निवाड़ी, ग्वालियर समेत 14 जिलों में मौसम विभाग ने लू चलने का अलर्ट जारी किया है.

नौतपा का आज नौंवा दिन है. मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. गर्मी के तेवर कुछ नरम पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. शनिवार रात को राजधानी भोपाल में तेज बारिश हुई. जबकि निवाड़ी में गर्मी जारी है, जहां 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

IMD के मुताबिक, भोपाल, मुरैना, भिंड, विदिशा, रायसेन, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जहां आंधी के साथ जोरदार बारिश की संभावना है.

बताया जा रहा है कि सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और डिंडौरी में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही इन जगहों पर बारिश की संभावना भी है. मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है.

Next Post

राजधानी समेत देश भर में 900 स्थानों पर चल रहे सेवा कार्यक्रम 

Sun Jun 2 , 2024
– भाजपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश सारंग की जयंती आज  नवभारत प्रतिनिधि  भोपाल, 2 जून. मंत्री विश्वास सारंग ने अपने पिता की जयंती को ‘मातृ-पितृ भक्ति दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान किया है. स्व. कैलाश सारंग की 90 वीं जयंती पर देशभर में […]

You May Like