आउटसोर्स विद्युतकर्मी की मौत पर नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम

० आक्रोशित परिजनों की मांग पर अधीक्षण यंत्री ने कनिष्ट यंत्री को हटाने के साथ मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद का दिया आश्वासन

 

नवभारत न्यूज

सीधी / मझौली 9 दिसम्बर। जिले के विद्युत वितरण केन्द्र मझौली में पदस्थ आउटसोर्स लाईनमैन की ट्रांसफार्मर में सुधार करते वक्त अचानक बिजली सप्लाई शुरू हो जाने से मौत को लेकर लोगों का आक्रोश आज फूट पड़ा। मझौली के तिलवारी तिराहे पर आज दोपहर 1 बजे से चक्काजाम शुरू कर दिया गया। चक्काजाम के दौरान मृतक का शव एम्बुलेंस में सडक़ पर खड़ा था। वहीं मृतक के परिजन एवं क्षेत्रीय लोग सडक़ पर बैठकर चक्काजाम आंदोलन करना शुरू कर दिये। चक्काजाम की खबर पाकर मौके पर मझौली एसडीएम आर.पी.त्रिपाठी, तहसीलदार दशरथ सिंह, नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा, थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल अपने दल-बल के साथ पहुंचे।

आक्रोशित लोगों का कहना था कि विद्युत वितरण केन्द्र मझौली अंतर्गत छुही हाट बाजार के पास 8 दिसम्बर को दोपहर करीब 11.52 बजे आउटसोर्स कंपनी राजदीप इंटरप्राइजेज प्रायवेट लिमिटेड के विद्युतकर्मी पुष्पेन्द्र द्विवेदी उम्र 24 वर्ष निवासी गंगेई थाना मझौली काम कर रहे थे। उसी दौरान लापरवाही पूर्वक विद्युत की सप्लाई चालू कर दी गई जिससे उनको करंट लगा और वह बेहोश होकर नीचे गिर गये। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर रीवा रेफर कर दिया गया। रीवा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। चक्काजाम आंदोलन के दौरान मृतक के मामा नोखेलाल तिवारी, जिला पंचायत सदस्य कृष्णलाल पयासी छोटू, जिला भाजपा मंत्री अखिलेश पाण्डेय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। लोगों की मांग थी कि मृतक के परिजन को 20 लाख की आर्थिक मदद, अनुकम्पा नियुक्ति, पत्नी को पेंशन, मझौली जेई को निलंबित करने तथा दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

 

अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त हुआ चक्काजाम

 

चक्काजाम की खबर मिलने पर विद्युत वितरण कम्पनी सीधी के अधीक्षण अभियंता पंचराज तिवारी, कार्यपालन अभियंता रवि कुमार गुप्ता, एई वेदाचार्य पाठक मौके पर पहुंचे। अधीक्षण अभियंता पंचराज तिवारी द्वारा परिजनों से चर्चा के पश्चात 4 लाख रूपये विभाग से, 5 लाख रूपये आउटसोर्स कम्पनी से तथा 50 हजार रूपये विभागीय कर्मचारियों के सहयोग से दिलाने का आश्वासन दिया गया। वहीं मझौली के कनिष्ट यंत्री भरत शाह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। जांच के पश्चात निलंबन की कार्रवाई की जावेगी। चक्काजाम आंदोलन करीब 4 बजे समाप्त हुआ।

Next Post

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई 43 कमेटियां 

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – चुनाव प्रचार को धार देने के लिए बीजेपी ने बनाई कमेटी – 1998 से दिल्ली की सत्ता से दूर है बीजेपी नई दिल्ली- दिल्ली की सत्ता से लंबे समय से दूर बीजेपी हर हाल में दिल्ली […]

You May Like