मनासा पुलिस की कार्यवाही-सट्टा लगाते 11 आरोपी गिरफ्तार,05 फरार,55400 रुपए नगदी व सात बाइक जप्त

*नवभारत न्यूज़*

मनासा। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जुआ सट्टा की धरपकड हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस.के.यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा कस्बा मनासा से 11 आरोपीयों के विरुध्द कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया। थाना मनासा पुलिस द्वारा ग्राम मालाहेड़ा में तीन अलग-अलग स्थानो पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे आरोपी भरत पिता श्रीराम आगर जाति माहेश्वरी उम्र 45 साल निवासी गांधी चौक मनासा, प्रहलाद पिता रामेश्वर प्रजापत उम्र 35 साल निवासी राम मोहल्ला मनासा, जाकीर हुसैन पिता चांद मोहम्मद उम्र 56 साल निवासी मनासा, नागेश पिता देवीलाल खाती उम्र 44 साल निवासी मालवीय मोहल्ला कुकडेश्वर, मुन्नवर पिता मोहम्मद सिडिक जाति पठान उम्र 40 साल निवासी खड़ा शेर गली मनासा, रवि पिता रमेशनाथ जाति नाथ योगी उम्र 32 साल निवासी मस्जिद वाली गली रामपुरा नाका मनासा, जयसिंह पिता किशनलाल रावत उम्र 35 साल निवासी कचौली,सलीम मेवाती पिता नन्हे खाँ मेव उम्र 50 साल निवासी वार्ड नं. 03 मस्जिद वाली गली मनासा, लाला उर्फ प्रेमचंद्र मेघवाल उम्र 35 साल निवासी खड़ा शेर गली मनासा, आशीष पिता रामचंद्र महाजन उम्र 44 साल निवासी अक्षत नगर के सामने मुंगड कॉलोनी मनासा, मोहम्मद उमर पिता बांद मोहम्मद उम्र 55 साल निवासी खारीकुआं, नीमच को जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा व कुल 55400 रुपए नगदी तथा 07 मोटर साइकिल व जुआ सामग्री जप्त की। फरार आरोपी रसीद पिता हुसैन कुंजड़ा निवासी धोबी गली मनासा, कृष्णगोपाल जटिया निवासी अम्बेडकर कॉलोनी मनासा, सलीम कुरैशी निवासी स्कीम नं. 09 नीमच, आरोपी तपन खाती निवासी मालवीय मोहल्ला कुकडेश्वर, भूरा रावत निवासी भील गली मनासा मौके से फरार हो गये। थाना मनासा पर उक्त आरोपीयों के विरूध्द धारा 13 जुआ एक्ट के तीन अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किये गये। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा एव उनकी टीम उनि, निलेश सोलंकी, प्रआर. चंचल माली प्रआर. मनोहरदास बैरागी, आर. अनिल धाकड़, आर, दीपक सेन, आर. अनिल असवार, आर. पिंकेश मोगिया, आर, पंकज राठौर का सराहनीय योगदान रहा है।

Next Post

सब इंस्पेक्टर द्वारा केस खत्म कराने के नाम पर 50000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों दबोचा

Thu Aug 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छिंदवाड़ा   छिंदवाड़ा के कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर द्वारा केस खत्म कराने के नाम पर 50000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने सब इंस्पेक्टर को चंदनगाव की एक दुकान कार में रंगे हाथों दबोचा है. […]

You May Like