ओंकारेश्वर
रविवार को ओंकारेश्वर की बड़ी नहर मैं मोटक्का के पास मां बेटी स्कूटी सहितनहर में गिर गए थे। इसमें मां प्रमिला गोस्वामी को बचा लिया गया था और बेटी भूमिका 21 वर्ष तेज बहाव में बह गई थी जिसका सर्चिंग करने के बाद सोमवार को सुबह करीब 9 बजे शव बड़वाह थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर से मिला। शव का पोस्टमार्टम बड़वाह
में किया गया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मोटक्का पुलिस ने मर्ग क़ायम कर जाँच कर रही है।