बारिश के बाद शहर की सड़कों की हो रहीं दुर्दशां

उत्कृष्ट सड़क सहित बस स्टैंड के पीछे की सड़क का उखड़ रहा डामर

झाबुआ। वर्षाकाल का सीजन समाप्त होने के बाद शहर के मुख्य बाजार सहित विभिन्न कॉलोनी एवं गली-मौहल्लों की सड़कों की हालत बदत्तर हो गई है। शहर से सटे हाईव मार्ग पर उत्कृष्ट सड़क पर भी अनेकों छोटे-बड़े गड्ढ़े व्याप्त है तो वहीं बस स्टैंड के पीछे से कलेक्टोरेट जाने वाले मार्ग पर सड़क का डामर उखड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा बारिश बाद सड़कों केे मरम्मत का कार्य नहीं किए जाने से राहगीरों और वाहन चालकांे को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार एक और जहां स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण के कारण काफी संकरे हो गए है। इसी बीच बाजार में सड़कों पर गड्ढ़े व्याप्त होने एवं स्पीड ब्रेकर के अभाव में भी राहगीरों और वाहन चालकांे को परेशानी होती है। कई कॉलोेनी एवं गली-मौहल्लों में भी सड़कों पर पेंचवर्क की आवश्यकता है। जिसमें जगमोहनदास मार्ग, कुरैशी कपाउंड में पुलिया के समीप, बसंत कॉलोनी से ऑफिसर्स कॉलोनी जाने वाले मार्ग, विवेकानंद कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी के समीप सड़कों पर डामर उखड़ रहा है और गड्ढ़े व्याप्त हो गए है, जो कई बार दुर्घटना का कारण भी बनते है।

उत्कृष्ट सड़क पर पेचंवर्क की आवश्यकता

शहर से सटे हाईवे मार्ग पर विजय स्तंभ तिराहे से लेकर मेघनगर नाका और विजय स्तंभ से राजगढ़ नाका, अनास नदी तक सड़कों पर अनेक गड्ढ़े व्याप्त हो गए है। उत्कृष्ट सड़क पर डीआरपी लाईन से लेकर अनास नदी तक सड़क के मध्य लगाए गए डिवाईडरों पर सौंदर्यीकरण के तहत पौधारोपण नहीं होने के साथ कई बार स्ट्रीट लेंप बंद होने से भी समस्या आती है। वर्षाकाल में उत्कृष्ट सड़क पर गैल तिराहे के समीप रामकुल्ला नाले की पुलिया पर एवं विजय स्तंभ तिराहे के पास जिला चिकित्साय मार्ग पर पानी जमा हो जाता है, जो राहगीरों और वाहन चालकों की परेशानी का कारण बनता है।

उड रहे धुल के गुब्बार

बस स्टैंड के पीछे से कलेक्टोरेट जाने वाले मार्ग को नगरपालिका द्वारा जब से बनवाया गया है, उसके बाद से इसकी सुध नहंी ली गई है। जिसके चलते इस सड़क की हालत काफी खराब है। रामकुल्ला नाले से आगे जाने पर हाईवे मार्ग तक सड़क का डामर जगह-जगह से उखड़ गया है। अमुमन भारी वाहनों के निकलने पर धूल के गुब्बार उड़ते है। यहां वर्षाकाल में बारिश का पानी जमा होने से आवागमन भी बाधित होता है। यह कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय, कोर्ट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने का बायपास मार्ग है, जो राहगीरों और वाहन चालकांे की सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा बनवाया गया था, लेकिन इसकी सुध नहीं लिए जाने एवं रात्रि में यहां लाईट नहीं होने से भी काफी अंधेरा पसरा रहता है।

इनका कहना है

शहर की सड़कों की मरम्मत के लिए शासन से बजट की मांग की गई है। उत्कृष्ट सड़क पर पेंचवर्क होना है एवं बस स्टैंड के पीछे वाले मार्ग पर सड़क के नवीनीकरण हेतु ठेकेदार को वर्क आर्डर दे दिया गया है। काम में देरी करने पर ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया गया है।

– संजय पाटीदार, प्रभारी सीएमओ, नपा झाबुआ

8 झाबुआ-3- बस स्टैंड से कलेक्टोरेट जाने वाला मार्ग हो रहा जर्जर

Next Post

अपहृत नाबालिग राजस्थान में मिली,आरोपी को जेल भेजा

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज खंडवा। एक नाबालिग को युवक राजस्थान भगाकर ले गया। मूंदी पुलिस को लोगों ने बताया कि वह प्रतापगढ़ राजस्थान में रह रहा है। पुलिस की टीम बनी। मौके पर जाकर नाबालिक और उसका अपहरण करने […]

You May Like