यौन अपराधियों की नियमित ट्रैकिंग इस अभियान की प्राथमिकता है। अभियान के तहत महिला सुरक्षा संबंधित पोर्टल नेशनल डाटाबेस ऑन सेक्सुअल ऑफेंडर्स के माध्यम से सीधी पुलिस द्वारा पूर्व से महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधी चिन्हित किए जा रहे हैं। जमानत पर रिहा, बंदियों, जेल रिहाई, पैरोल मे आए आरोपी सहित अपराध में लिप्त आरोपियों की जानकारी, उनके व्यवसाय की जानकारी भी एकत्र की जा रही है। आरोपियों से पूंछताछ की जा रही है।
महिला संबंधी अपराध संभावित स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, निगरानी रखी जा रही है। कन्या विद्यालय एवं छात्रावास, सार्वजनिक स्थानों, नगर व कस्बा के वाह्य क्षेत्र में रहवासी कॉलोनी में पुलिस भ्रमणशील है। सीधी जिले के समस्त थानों में चिन्हित किए गए 171 से अधिक आरोपियों से पूंछताछ की गई। 137 से अधिक आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की है। आरोपियों के आवागमन, निवास, व्यवसाय इत्यादि से संबंधित जानकारी एकत्र की जा रही है। साथ ही जिले के समस्त थानों में महिला अपराधों में पूर्व से लिप्त आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।