मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने लगाई थी प्रदर्शनी
मंदसौर। मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समुह की दीदीयों द्वारा कुशाभाऊ आडोटोरियम मंदसौर मे स्वयं के द्वारा निर्मित वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत लाभार्थी बहनो के धन्यवाद सह उपहार वितरण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समुह की दीदीयों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी। कार्यक्रम मे मुख्य अथिति उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति रमादेवी गुर्जर एवं कलेक्टर अदिति गर्ग उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा समुह की दीदीयों द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, पतल दोने ,अगरबत्ती, बेग, नर्सरी, मसाला, राखीयां, अचार, मिनाकारी, तिंरगा, झाडु, बांस की टोपली, एलईडी बल्ब के स्टॉल का अवलोकन किया और समूह की दीदीयों से विस्तृत जानकारी लेकर खरीदारी कर प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक फोजिया करीम खान, सोनिया कटारा, नदीम खान, अल्केश कटलाना, केएस ठाकुर, संदीप, रविन्द्र बघेल, महेन्द्र अलावा एवं सीआरपी धारणा गंधर्व, उषा सोलकी, राधाबाई, संहिता, सुनिता, ममता, पुजा, मिना, चित्रा, पार्वती सहित गरोठ, भानपुरा, सीतामऊ, मंदसौर, मल्हारगढ की स्वयं सहायता समुह की दीदीया उपस्थित थी। फोजीया करीम खान सभी का आभार व्यक्त किया ।