नीतू डेविड आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

दुबई, (वार्ता) भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी नीतू डेविड को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

100 से अधिक मैच खेलने वाली स्पिनर नीतू डेविड 2023 में डायना एडुल्जी के बाद आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं।

उन्होंने 141 विकेट के साथ महिला एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं और 100 एकदिवसीय विकेट लेने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी हैं।

नीतू ने 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पारी में 8/53 का बनाया रिकार्ड अभी भी उनके नाम है। हाल ही में उन्होंने भारत की महिला चयन अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण ऑफ-फील्ड पद संभालकर क्रिकेट टीम से जुड़ी हुई है।

उन्होंने 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन दो साल बाद एशिया कप और भारत के इंग्लैंड दौरे पर एकदिवसीय क्रिकेट में संक्षिप्त वापसी के लिए अपने फैसले को पलट दिया।

Next Post

अखिल ने आईएसएसएफ विश्वकप में कांस्य पदक जीता

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) अखिल श्योरण ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में चल रही आईएसएसएफ विश्वकप फाइनल 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया। 29 वर्षीय भारतीय निशानेबाज पिछले […]

You May Like