ग्वालियर। ग्वालियर संभाग के आयुक्त ने डबरा सिविल अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेमूना खातून को उपचार में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने गर्भवती मरीज श्रीमती किरण जाटव की सही देखरेख नहीं की, जिसके परिणामस्वरूप अस्पताल के गेट पर ही प्रसव हुआ और नवजात की मौत हो गई। जांच में डॉ. खातून ने पेट दर्द को मात्र इन्फेक्शन मानकर गर्भावस्था की स्थिति को नजरअंदाज किया, जिससे यह लापरवाही म.प्र. सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन मानी गई।
निलंबन अवधि में डॉ. खातून का मुख्यालय ग्वालियर रहेगा और उन्हें नियमानुसार भत्ता मिलेगा। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत हुई है, इसलिए आगे अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज हो सकता है।