वन्य-प्राणियों का शिकार करने वाले आरोपियों को 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास

भोपाल, 08 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में वन्य-प्राणी नीलगाय एवं जंगली सुअर का विद्युत करंट लगाकर शिकार करने वाले आरोपियों को 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 60-60 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिंदवाड़ा द्वारा वन परिक्षेत्र खमारपानी पेंच टाइगर रिजर्व में वन्य-प्राणी नीलगाय एवं जंगली सुअर का शिकार करने के प्रकरण में आरोपी रामपाल पिता सुखलाल बंजारा निवासी डोंगरगाँव, राजू पिता कमान इवनाती निवासी रैयतवाड़ी को 3-3 वर्ष के कारावास एवं 60-60 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

राज्य शासन की ओर से प्रकरण में अभयदीप सिंह ठाकुर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी छिंदवाड़ा ने पैरवी की।

Next Post

बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, तीन जवान घायल

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीजापुर, 08 दिसम्बर (वार्ता) छत्तीसगढञ में बीजापुर जिले के पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस आधार शिविर पर रविवार को तड़के नक्सलियों ने हमला किया, जिसका पुलिसकर्मियों में माकूल जवाब दिया। पुलिस और नकेसलियों के बीच हुयी गोलीबारी […]

You May Like