दिल्ली क्राईम ब्रांच का अफसर बताकर की धोखाधड़ी
जबलपुर। दिल्ली क्राईम ब्रांच से बोल रहा हूं, आपके द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग की गई है जिस वजह से आपके नाम की गिरफ्तारी वारंट निकला है आपको मामला रफा दफा करने का कुछ पैसे जमा करने होगें। साइबर ठग ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 11.75 लाख ऐंठ लिए। रांझी पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती एग्रेश नीना पाॅल 62 वर्ष निवासी संजय नगर जेडीए कालोनी नरसिंहनगर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति एन्थोनी प्रकाश ग्रे आयरन फाउण्ड्री में चार्ज मेन के पद से रिटायर्ड अधिकारी हैं सुबह लगभग 8-30 बजे वह एवं उसके पति घर में ही थे तभी उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का काॅल आया उसने रिसीव किया तो उक्त व्यक्ति ने बोला कि मैं दिल्ली क्राईम ब्रांच से बोल रहा हॅू आपके द्वारा मनी लाण्डरिंग की गई है जिस वजह से आपके नाम की गिरफ्तारी वारंट निकला है आपको मामला रफा दफा करने का कुछ पैसे जमा करने होगें फिर वह लोग उसे व्हाटस एप्प नम्बर से वीडियो काॅलिंग करके उसे और पति को डराने धमकाने लगे जिनके द्वारा एकाउण्ट नम्बर पर पैसे डालने के लिये कहा किया जो उसके पति एन्थोनी प्रकाश ने उनके द्वारा बताये गये बैंक खातों में भारतीय स्टेट बैंक खाता से मस्ताना चैक बेंक शाखा जाकर एनईएफटी के माध्यम से क्रमशः 175000 रूपये एवं 10 लाख रूपये इस तरह कुल 11 लाख 75 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये हैं उसके बाद भी वह लोग उससे और अत्याधिक पैसों की मांग करने लगे।