चंडीगढ़, 08 दिसंबर (वार्ता) काँग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने रविवार को आरोप लगाया कि सरकार किसानों से बातचीत से बच रही है।
कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी स्पष्ट किया है कि किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है और सरकार को उनसे संवाद करना चाहिए। इसके बावजूद, सरकार बातचीत से बच रही है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, शंभु और अन्य बॉर्डर्स बंद कर दिए गए हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि सरकार संवाद के रास्ते बंद कर रही है और जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें नजरअंदाज कर रही है।
उल्लेखनीय है कि किसान रविवार को भी हरियाणा पंजाब की सीमाओं पर ‘दिल्ली कूच’ के लिए जद्दोजहद कर रहे थे।