एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार एवं बीएमओ ने की कार्रवाई
नवभारत न्यूज
चितरंगी 2 जून। स्थानीय अस्पताल चौराहा पर संचालित साई नारायण हॉस्पिटल को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार एवं बीएमओ ने सील कर दिया है।
दरअसल एसडीएम के यहां शिकायत मिल रही थी कि साई नारायण हॉस्पिटल के पास रजिस्ट्रेशन एवं डिप्लोमाधारी चिकित्सक नही हैं। एसडीएम ने बीएमओ से रिपोर्ट मांगा। जहां तहसीलदार चितरंगी ऋषि नारायण सिंह खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिशंकर बैस ने संयुक्त रूप से पहुंच चिकित्सक से दस्तावेज मांगा। जहां चिकित्सक बगैर डिग्री-डिप्लोमा की हॉस्पिटल संचालित कर रहा था। मौके से कई मरीज एवं भारी मात्रा में दवाईयां भी मिली। तहसीलदार एवं बीएमओ ने उक्त हॉस्पिटल को सील कर दिया। यहां बताते चले की उक्त संचालक के विरूद्ध पहले से चितरंगी थाना में अपराध दर्ज है। उक्त कार्रवाई के दौरान हल्का पटवारी रमाशंकर बैश, राजेश मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।