* महिला समेत 3 आरोपी पहुंचे जिला जेल
नवभारत न्यूज
सीधी 29 मार्च।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा के नेतृत्व में जमोड़ी थाना पुलिस ने तेगवा में हुई युवक की अंधी हत्या का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल महिला समेत तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। न्यायालय ने सभी आरोपियों को जिला जेल भेज दिया है। आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह हत्या पुरानी रंजिश को लेकर सुनियोजित तरीके से की गई थी। पुलिस के अनुसार दिनांक 22 मार्च 2024 को सुबह लगभग 9 बजे के करीब फरियादी राजेन्द्र प्रसाद साकेत पिता हीरालाल साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी भरसेड़ी थाना सरई जिला सिंगरौली थाना जमोड़ी उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट किया कि ग्राम तेगवा न्यू वन चौकी के पास मेरा भाई मृत अवस्था में पड़ा है जिसकी मोटर सायकल हेलमेट एवं एक पैर का जूता कुछ दूर पर पड़ा है, जिसके गले में रस्सी के निशान बने है जिससे लगता है कि मेरे भाई का किसी ने गला घोट कर हत्या कर दी है। सूचना पर थाना जमोडी से उनि विशाल शर्मा मय हमराह स्टाफ के रवाना होकर घटना स्थल पर पहुचे एवं घटना के संबध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराये जिस पर पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री तिवारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे एवं थाना जमोडी को वैधानिक कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उक्त घटना पर थाना जमोड़ी में 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। अन्धी हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा उप पुलिस अधीक्षक सीधी के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अपने व्यवसायिक एवं तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुये कई साक्षियों के कथन लेख किये गये जिसमें पाया गया कि मृतक संतोष साकेत एवं राजू साकेत बचपन के दोस्त थे दोनों का ननिहाल झारा चौकी निवास अंतर्गत था जहां पर दोनों ने कक्षा 5 तक की पढ़ाई की थी। वर्ष 2020 में दोनो का आपस में मन मुटाव हो गया था जिस पर मृतक संतोष साकेत ने राजू के विरुद्ध निवास चौकी में अपराध पंजीबद्ध कराया था। मृतक संतोष साकेत से पूर्व रंजिश के कारण राजू साकेत एवं उसकी पत्नी व जीतेन्द्र साकेत ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या कारित करने का प्लान तैयार किये थे जो राजू की पत्नी ने मृतक को दिनांक 21 मार्च 2024 को मिलने के लिये बुलाई और वही पर घात लगाकर पूर्व से बैठे राजू साकेत उसके साढ़ू जीतेन्द्र साकेत व राजू साकेत की पत्नी तीनो ने मिलकर हत्या कारित कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को उठा कर घर से लगभग 5-6 किलोमीटर दूर न्यू वन चौकी के पास लाकर मृतक की मोटर सायकल सहित मृतक के शव को फेक दिये तथा वहा से फरार हो गये। साक्षियों के कथन एवं विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर राजू साकेत पिता सुखसेन साकेत निवासी भरसेड़ी बंजारी देवसर सिंगरौली, राजू साकेत की पत्नी एवं जितेंद्र कुमार साकेत पिता गभिरे साकेत निवासी ग्राम मड़रिया थाना जमोड़ी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई जो गला घोंटकर हत्या कारित करना कबूल किये है।
इनकी रही मुख्य भूमिका
अंधी हत्या का खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी जमोडी उप निरीक्षक विशाल शर्मा, चौकी प्रभारी टिकरी सउनि प्रमोद तिवारी, प्रआर, लल्लू विश्वकर्मा, राजीव यादव महिला प्रधान आरक्षक किरण मिश्रा, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, केपी सिंह, प्रसन्न मिश्रा, सतीष तिवारी एवं सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा व कृष्णमुरारी द्विवेदी आदि की सराहनीय भूमिका रही है।