पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास

अबोध बच्ची की गवाही पर अदालत ने सुनाई सजा
जबलपुर: अपर सत्र न्यायाधीश चंद्रसेन मुवेल की अदालत ने हत्या के आरोपी ग्राम सुनावल बघराजी कुंडम जिला जबलपुर निवासी कीरतलाल मेहरा को दोषी करार दिया। अदालत ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुना दी। साथ ही पांच रुपये का जुर्माना भी लगाया। सबसे खास बात यह है कि अदालत ने आरोपी की अबोध पुत्री पलक की गवाही को गंभीरता से लेकर पत्नी की हत्या के आरोपी को कठोर सजा सुनाई।अभियोजन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक कुक्कू दत्त ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि 23 फरवरी 2022 को रात्र ढाई बजे कीरतलाल ने अपने साले रोहित उर्फ सोनू को फोन किया था।

उसने बताया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति तुम्हारी बहन पुष्पलता के सिर पर राड मारकर भाग गया है। सिर पर गहरी चोट लगी है। सोनू ने यह जानकारी अपने पिता बिहारीलाल मेहरा व मां द्रोपदी बाई को दी। साथ ही दूसरे जीजा रूपलाल झारिया को सूचित किया। कुछ देर में फोन पर जानकारी मिली की गंभीर रूप से घायल बहन पुष्पलता की मृत्यु हो चुकी है। लिहाजा, सभी मौके पर पहुंच गए।

वहां देखा की पुष्पलता कमरे में लहूलुहान पड़ी है। समीप ही जीजा कीरतलाल डरा-सहमा खड़ा था। साले सोनू ने अबोध भांजी पलक से पूछा कि मम्मी को किसने मार दिया। इस पर उसने रोते हुए बताया कि पिता कीरतलाल ने मम्मी पुष्पलता के सिर पर जोर से राड मारी थी। लिहाजा, उसके विरुद्ध कुंडम पुलिस में शिकायत की गई। पूछताछ में पता चला कि कीरतलाल को पत्नी पुष्पलता के चरित्र पर संदेह था। इसीलिए क्रोधावेश में उसने लोहे का पाना सिर पर मारकर मौत के घाट उतार दिया। सुनवाई पश्चात् अदालत ने पेश किये गये गवाह व साक्ष्यों को मद्देनजर रखते हुए उक्त सजा सुनाई।

Next Post

प्रोफेसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव या निगेटिव, मंडे को खुलेगा राज

Sun Apr 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोरोना का हवाला देकर चुनाव में ड्यूटी न लगाने का दिया है आवेदन  जबलपुर:लोकसभा चुनाव में लगाई गई एक महिला प्रोफेसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसका हवाला देकर महिला ने चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाने […]

You May Like