जबलपुर, नवभारत। मंगलवार को शहर की नर्मदा रोड भैंसासुर बाबा मार्ग पर कैंट बोर्ड ने मांस दुकानों सहित अन्य अतिक्रमणों पर बुल्डोजर चलाया था। जिसमें नगर निगम ने भी कार्रवाई में हाथ बटाया था। इस कार्रवाई के दौरान व्यापारियों में आक्रोश भी फैल गया था। लेकिन कार्रवाई समाप्त होते ही चंद घंटों के भीतर यहां दुकाने वापिस सज गई थी। व्यापारियों द्वारा आरोप लगाया गया था कि उनको बिना नोटिस दिए कार्रवाई की गई थी। व्यापारियों ने यह भी बताया कि बिना सूचित किए अचानक यह कदम उठाना गलत था। इसके विरोध में व्यापारी सड़क पर उतर गए थे और मार्ग को कुछ समय के लिए जाम भी कर दिया था।
फिर से हुए काबिज
नर्मदा रोड भैसासुर से चौथे पुल मार्ग पर सजी दुकान दारों ने सड़को के किनारे अवैध कब्जा कर लिया है। जिससे लोगों का इस मार्ग पर चलना तक मुश्किल हो गया है। विगत दिवस हुई अतिक्रमण की कार्रवाई के कुछ घंटों के अंदर ही इन दुकानदारों ने अपनी दुकान वापस यहां सजा ली थी। दुकानदारों ने बताया कि घर चलाने के लिए उनके पास यही मात्र एक साधन है उस पर भी छावनी परिषद द्वारा बिना नोटिस दिए कार्रवाई की गई थी। अतिक्रमण की कार्रवाई से व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसी वजह यह व्यापारी यहां पर वापस दुकान लगाने को मजबूर हैं।
सब जगह एक सा हाल
पिछले कुछ समय से अतिक्रमण विभाग द्वारा शहर के अलग अलग हिस्सों से अवैध कब्जो को हटाने का अभियान चला रही है। अभियान के सुस्त होते ही दुकानदार फिर से अपने स्थान पर कब्जा कर लेते हैं। अब हाल यह है कि चाट फुल्की से लेकर फल सब्जी की गुमटियां पहले से दोगुनी होती जा रही हैं।
इनका कहना है
रोज ही शहर के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है उसमें रिपीट कार्रवाई भी शामिल है।
सागर बोरकर, अतिक्रमण अधिकारी, नगर निगम