नयी दिल्ली, 01 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस विधि विभाग के प्रमुख अभिषेक मनु सिंघवी ने वरिष्ठ नेताओं की रविवार को बैठक ली जिसमें विभाग का ब्लॉक स्तर तक विकेंद्रीकरण करने तथा अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई।
विधि विभाग के प्रमुख अभिषेक मनु सिंघवी की अध्यक्षता में आज यहां पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश, पार्टी अध्यक्ष कार्यालय में प्रभारी नासिर हुसैन, संचार विभाग में सचिव विनीत पुनिया सहित कई नेता उपस्थित रहे।
श्री सिंघवी ने बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई और इसमें सबसे अहम बात यह रही कि विभाग का जिला तथा ब्लॉक स्तर तक विकेंद्रीकरण किया जाएगा। विधि विभाग का विस्तार होगा और तत्काल मुद्दों के निस्तारण की दिशा में काम किया जाएगा
उन्होंने कहा, “नवगठित विधि विभाग का प्रमुख बनना बहुत सम्मान की बात है। विभाग के हम सब सदस्य सक्रिय हैं और आज की बैठक में हमारी बहुत ही सार्थक, व्यापक चर्चा हुई। हमारे विभाग ने पिछले पांच वर्ष में कई शिकायतों का निपटारा किया है। हम चुनाव आयोग के साथ ही विशेष रूप से सोशल मीडिया की भूमिका पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जहां फर्जी खबरें बड़े पैमाने पर प्रसारित हो रही हैं।”
श्री सिंघवी ने कहा “हमारा विभाग इस तरह की स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया देने वाली टीमें बना रहा है जिसमें संगठित संरचनात्मक सुधार भी मुख्य उद्देश्य है। अगले वर्ष तीन-चार राज्यों के चुनाव हैं और उसमें आने वाले मुद्दों पर हमारा विशेष ध्यान रहेगा।”