ग्वालियर. रेल प्रशासन और नगरनिगम ने पहले तानसेन व रेसकोर्स रोड को कनेक्ट करने के साथ ही बस स्टेण्ड तक एफओबी बनाने की प्लान बनाया था। लेकिन नया आईएसबीटी बनने के बाद इब इस प्लान में बदलाव किया गया है। नया एफओबी रेलवे कॉलोनी से लेकर बस स्टेण्ड तिराहे से पहले रेलवे की बाउंड्रीवाल तक बनेगा। इस एफओबी से ऐसे लोग आ और जा सकेंगे जो ट्रेन में यात्रा नहीं करना चाहते हैं। ऐसे लोग जो तानसेन रोड से सीधे रेसकोर्स व रेसकोर्स रोड से सीधे तानसेन रोड आना-जाना चाहते हैं।
रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास में 535 करोड़ खर्च हो रहे है
शहरवासियों को तानसेन रोड से रेसकोर्स रोड तक पहुंचने में परेशानी नहीं आये इसलिये आगरा एंड पर नया फुट ओवर ब्रिज बनेगा। रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास में 353 करोड़ खर्च किये जा रहे है। यह 350 मीटर लम्बा और 6 मीटर चौड़ा होगा। इसके निर्माण में 18 करोड़ रूपये रेलवे खर्च करेगा। टेण्डर अवॉर्ड हो चुका है। जनवरी 2025 यानी नये वर्ष से एफओबी बनाने का काम शुरू होगा। इसके निर्माण में लगभग डेढ़ वर्ष का समय लगेगा। हालांकि नया एफओबी आगरा एंड में आउटर के निकलने के लिये वर्तमान में जो एफओबी बना है। उसे तोड़कर बनाया जायेगा।
टूटेगा पुराना एफओबी, नये एफओबी में लगेगी लिफ्ट
अभी जो एफओबी आगरा एंड में है। वह प्लेटफार्म नम्बर 1 के बाहर खुलता है। नया एफओबी जो आउटर के आने जाने के उपयोग में आयेगा। यह सीधे रेसकोर्स रोड पर खुलेगा और साथ ही रेलवे कॉलोनी व रेसकोर्स की ओर खुलने वाले एफओबी पर एक-एक लिफ्ट लगेगी। इससे आउटर को एफओबी में चढ़ने में समस्यायें नहीं आयेगी।