भोपाल, 24 जुलाई. कोहेफिजा स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपति घायल हो गये. पुलिस ने टक्कर मारने वाले अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक फैजान अली (30) सिंधी कालोनी काजीकैंप हनुमानगंज में रहते हैं और कारपेंटर का काम करते हैं. मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपनी पत्नी के साथ मोटर सायकिल से हमीदिया अस्पताल से कलेक्टर कार्यालय की तरफ जा रहे थे. फैजान मेन रोड स्थित संजय बेकरी के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही फैजान और उनकी पत्नी बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए. इस बीच टक्कर मारने वाला चालक कार लेकर मौके से भाग निकला. दंपति के हाथ-पैर और शरीर में चोट आई है. पुलिस आरोपी कार और चालक की तलाश कर रही है.
You May Like
-
3 weeks ago
सैलाना क्षेत्र भाजपा के लिए बड़ी चुनौती
-
3 months ago
भारत की प्राचीन विरासत विश्व कल्याण के लिए है: मोदी
-
4 months ago
साहब अतिक्रमण के चलते सिकुड़ कर नाला बन गया नाली
-
5 months ago
फ्लाई ओवर निर्माण में बाधक 5 मकान तोड़े