इंदौर: पिकनिक स्थलों पर बढ़ती असुरक्षा को लेकर चिंताजनक घटना सामने आई है। बड़गोंदा पुलिस ने पातालपानी क्षेत्र में छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक नाबालिगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार और लूट का सामान बरामद किया गया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पातालपानी में रॉयल रिसोर्ट के पास स्थित मुरम की खदान में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। दबिश के दौरान 12 से अधिक नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। इनके पास से एक देसी कट्टा, 14 स्मार्टफोन, जिंदा कारतूस, नकली पिस्टलनुमा लाइटर, चाकू और दो बाइक बरामद हुईं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इन नाबालिगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
पिछले अपराधों का खुलासा
पूछताछ में इन नाबालिगों ने कबूल किया कि कुछ दिन पहले पातालपानी में घूमने आए दो छात्रों से लूटपाट की थी। सभी आरोपी धार जिले के नालछा और आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस का कहना है कि ये नाबालिग बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
आगे की कार्रवाई
सभी आरोपियों को सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन नाबालिगों के साथ कोई अन्य व्यक्ति या गिरोह जुड़ा है या नहीं।