इंदौर: आधार कार्ड का दुरुपयोग कर फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर एक महिला को पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मल्हारगंज पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता और उनके आधार कार्ड का उपयोग कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई। इस आईडी के जरिए आरोपी ने उसे और उसके परिवार को अश्लील गालियां दीं और गंभीर धमकी दी। आरोपी ने कहा कि यदि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई तो वह तंत्र क्रिया के माध्यम से पूरे परिवार को जान से मार देगा।
महिला ने बताया कि आरोपी ने उनके बच्चे को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साइबर अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।