एक बजे तक 39.55 फीसद मतदान, राजनाथ, मायावती, स्मृति ने डाले वोट

लखनऊ 20 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अपरान्ह एक बजे तक औसतन 39.55 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

रक्षा मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने लखनऊ में अपने वोट डाले वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में मतदान किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और गठबंधन प्रत्याशी राहुल गांधी ने रायबरेली में अलग अलग बूथों पर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हे मतदान के लिये प्रोत्साहित किया।

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान निर्विघ्न रुप से जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। अपरान्ह एक बजे तक मोहनलालगंज (सु) सीट के लिये 41.43 प्रतिशत,लखनऊ में 33.50 प्रतिशत, रायबरेली में 39.69 प्रतिशत, अमेठी में 38.21 प्रतिशत, जालौन (सु) में 39.50 प्रतिशत, झांसी में 43.61 प्रतिशत,हमीरपुर में 40.71 प्रतिशत, बांदा में 40.20 प्रतिशत, फतेहपुर में 39.85 प्रतिशत, कौशांबी(सु) में 66.25 प्रतिशत, बाराबंकी (सु) में 44.77 प्रतिशत, फैजाबाद में 40.77 प्रतिशत, कैसरगंज में 38.50 प्रतिशत और गोंडा में 36.67 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

इसके अलावा लखनऊ पूर्वी विधानसभा के लिये हो रहे उपचुनाव में एक बजे तक 34.03 प्रतिशत लोगों ने अपने वोट डाल लिये थे।

मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और इसके बाद भी कतार में लगे लोगों को वोट डालने का मौका दिया जायेगा। भीषण गर्मी से बचने के लिये लोग सुबह सवेरे ही मतदान केंद्रो में पहुंचने लगे थे जिसके चलते कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं। पहली बार वोट डालने का अधिकार पाने वाले युवाओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। लोग मतदान के बाद मतदान केंद्रों पर बने सेल्फी प्वाइंट पर इस लम्हे को यादगार बनाने के लिये सेल्फी लेते दिखे।

चुनाव के इस अहम चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की किस्मत का फैसला होगा। श्री राजनाथ सिंह ने सुबह दस बजे अपना वोट डाला और भारी संख्या में मतदान की अपील की। उन्होने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 400 से ज्यादा सीट जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगा।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी,नीरज वोरा,भाजपा के पदाधिकारी आलोक अवस्थी, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, निदेशक शिशिर,पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृंत्युजय कुमार समेत कई राजनेताओं और वरिष्ठ आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयाेग किया और लोगों से मतदान की अपील की।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बताया कि इस चरण में जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटें शामिल हैं। इनमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 4 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

श्री रिणवा ने बताया कि ये 14 लोकसभा क्षेत्र 21 जिलों लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, बाराबंकी,अयोध्या, गोंडा, बहराईच और बलरामपुर में हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव के इस चरण में कुल 2.7 करोड़ मतदाता 13 महिला उम्मीदवारों समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 1.43 पुरुष और 1.27 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 17,128 मतदान केंद्रों पर बने 28,688 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान पर कड़ी नजर रखने के लिए आयोग ने तीन विशेष पर्यवेक्षक, 14 सामान्य पर्यवेक्षक, नौ पुलिस पर्यवेक्षक और 15 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किये हैं. “इसके अलावा 2,416 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 327 जोनल मजिस्ट्रेट, 549 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 3,619 माइक्रो पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं।

इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 9,916 इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, 70,862 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, पीएसी की 30 कंपनियां और सीएपीएफ की 234 कंपनियां तैनात की गई हैं।

Next Post

नवीन को अधिकार प्राप्त भ्रष्ट लोगों ने बंधक बना लिया: मोदी

Mon May 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अंगुल (ओडिशा) 20 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अधिकार प्राप्त और भ्रष्ट लोगों के एक समूह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक को वस्तुतः बंदी बना […]

You May Like