होटल ब्लास्ट: एक्सपर्ट टीम ने की जांच पड़ताल

घटना स्थल से लेकर अस्पताल धमके, जुटाए साक्ष्य, घायलों के बयान दर्ज
 
जबलपुर: तिलवारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन वेलकम आईटीसी होटल में गैस पाईप लाईन की टैस्टिंग के दौरान शनिवार को हुए अचानक विस्फोट और आग लगने से एक महिला की मौत, आठ लोगों के घायल होने के मामले की जांच ने अब रफ्तार पकड़ ली है। कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा गठित की गई प्रशासकीय जाँच समिति के सदस्यों ने सोमवार को घटना स्थल से लेकर मेडिकल अस्पताल तक पहुंचकर जांच पड़ताल की और हादसे से संंबंधित साक्ष्य जुटाए गए। एक्सपर्ट टीम हादसे कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ। विस्फोट का कारण, चूक के लिए उत्तरदायी व्यक्तियों, संस्थाओं की भूमिका समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
क्या है मामला
विदित हो कि तिलवारा के बरगी हिल्स में होटल वेलकम की ओपनिंग के पहले  गैस पाईप लाईन की टेस्टिंग के दौरान शनिवार को शाम करीब चार बजे जबरदस्त ब्लॉस्ट हो गया था। हादसे में जागृति भवसेर पिता भवसेन लिब्बू राउंडल 22 वर्ष निवासी पोस्ट कलवाल जिला नासिक महाराष्ट्र की मौत हुई थी।  जबकि अभिषेक सिंह नेगी, श्याम सिंह, भूपेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, सोहम भवगिरिया, पुनित सिंह, नित्यानंद, सोनम घायल हुई थी।
एक सप्ताह में पेश करनी है रिपोर्ट
मामले में जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने रविवार को कमेटी गठित करते हुए जांच के आदेश जारी किए थे इसके साथ ही टीम को एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट पेश करने कहा है।  कलेक्टर ने जो टीम बनाई है, उसमें एसडीएम गोरखपुर, सीएसपी गढ़ा, नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  इसके अलावा नगर निगम के फायर ऑफीसर, औद्योगिक, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के उपसंचालक, पीआईयू के कार्यपालन अभियंता, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड जबलपुर, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के तकनीकी विशेषज्ञों को भी कमेटी में शामिल किया गया है।
इनका कहना है
कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा गठित की गई  प्रशासकीय जाँच समिति के सदस्यों ने सील किए गए घटना स्थल पर  पहुंचकर जांच की है। इसके साथ ही कारणों का पता लगाने के साथ साक्ष्य जुटाए है। टीम अस्पताल भी पहुंची जहां घायलों के बयान लिए गए।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, सीएसपी

Next Post

जेल से छूटे बदमाश के घर में फायरिंग

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  मामला संदिग्ध, छानबीन में जुटी पुलिस   जबलपुर: तिलवारा के जोधपुर पड़ाव में जेल से छूटे एक कुख्यात बदमाश के घर पर फायरिंग हो गई। दरवाजे पर गोलियां दागी गई। गोलियां की आवाज सुनकर जब परिवार बाहर […]

You May Like