जबलपुर। हनुमानताल थाना अंतर्गत प्रेम सागर पहाड़ी में एक युवक की लाश मिली। मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने बताया कि प्रेम सागर में पहाड़ी में अमित वंशकार की लाश मिली हैं। युवक देर रात तक घर नहीं लौटा था परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उसका शव पहाड़ी पर पड़ा मिला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हनुमान ताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था पीलिया की बीमारी भी थी। पुलिस ने पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मौत कैसे हुई है इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।