जबलपुर: शहर के अंदर स्ट्रीट लाइटों का मेंटेनेंस ठीक तरीके से ना होना और बिजली विभाग द्वारा इस पर लापरवाही दिखाने का परिणाम यह है कि कई क्षेत्रों में दिन में भी स्ट्रीट लाइटें उजाला दे रही है। इसके विपरीत बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर रात को भी स्ट्रीट लाइट चालू नहीं होती हैं जिसके कारण घना अंधेरा छाया रहता है। उसी क्रम में शनिवार को शहर के सबसे व्यस्त ओवर ब्रिज में से एक शास्त्री ब्रिज की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई थी। जिसके चलते यहां पूरे ब्रिज में घना अंधेरा पसरा हुआ था। हालांकि यहां से गुजरने वाली गाडिय़ों की रोशनी से लोगों को आने- जाने में सहारा मिल रहा था। परंतु फुटपाथ पर पैदल चलने वाले और साइकिल रिक्शा वालों को अंधेरे से ही गुजरना पड़ रहा था।
कई जगह 24 घंटे रहती हैं चालू
बिजली विभाग शहर में लगी स्ट्रीट लाइटों पर कई जगहों पर जमकर मेहरबानी दिखाता आ रहा है। जिसमें शहर के कई क्षेत्रों और वार्ड के अंतर्गत लगी स्ट्रीट लाइटें 24 घंटे तक जलती रहती हैं। जिस पर यह साफ मालूम होता है कि बिजली विभाग स्ट्रीट लाइटों के ऊपर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण यह लापरवाही की भेंट चढ़ती जा रही है। इसके अलावा खराब हो जाने के बाद भी कई जगहों पर जल्द ही इन स्ट्रीट लाइटों को सुधार कार्य नहीं किया जाता है, जिससे जगह-जगह अंधेरा भी पसरा रहता है।