द.अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए क्लासेन को बनाया कप्तान

डरबन, 04 दिसंबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका ने 10 दिसंबर से शुरू होने वाली पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए हेनरिक क्लासेन की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
चयनकर्ताओं ने नियमित कप्तान एडेन मारक्रम जो कि वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं को तीसरे टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इसके अलावा मौजूदा टेस्ट सीरीज में खेल रहे मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और ट्रिस्टन स्टब्स भी टी-20 सीरीज से बाहर रहेंगे।
पाकिस्तान के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण टीम इस प्रकार है:- हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, एन पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, एंडिले सिमेलाने और रासी वैन डेर डूसन।
दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान के साथ पहला टी-20 मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जायेगा। वहीं दूसरा टी-20 मुकाबला 13 दिसंबर को सेंचुरियन में होगा। जोहान्सबर्ग में 14 दिसंबर को तीसरा टी-20 मैच खेला जायेगा।

Next Post

नामीबिया की उपराष्ट्रपति ने रचा इतिहास, देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विंडहोक, 04 दिसंबर (वार्ता) नामीबिया की उपराष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी -नदैतवा ने देश का राष्ट्रपति चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है।वह नामीबिया की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं और पूरे अफ़्रीकी महाद्वीप में दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं। […]

You May Like