तेहरान, 02 दिसम्बर (वार्ता) ईरान ने सोमवार को कहा कि सीरिया के अनुरोध पर ईरानी सैन्य सलाहकार कई वर्षों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सीरिया को सहायता प्रदान कर रहे हैं और वहां उनकी मौजूदगी कायम रहेगी।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने संवाददाताओं से कहा, “हमारे सैन्य सलाहकार वहां (सीरिया में कई वर्षों से) मौजूद थे और अब भी मौजूद हैं। सीरिया में ईरान की मौजूदगी कोई नई बात नहीं है, यह सीरिया के अनुरोध पर हो रहा है और आगे भी जारी रहेगा।”
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि सरकारी सेना ने अलेप्पो और इदलिब प्रांतों पर हमला करने वाले आतंकवादियों का मुकाबला किया है। डी-एस्केलेशन पर समझौते का उल्लंघन करते हुए आतंकवादी संगठन हयात तहरीर अल-शाम समूह (जिसे पहले नुसरा फ्रंट के नाम से जाना जाता था, रूस में प्रतिबंधित) से संबंधित समूहों ने अलेप्पो और इदलिब प्रांतों में बड़े पैमाने पर गांवों, बस्तियों और सैन्य ठिकानों पर हमला किया। सीरियाई सेना के अनुसार सेना ने हमले का जवाब दिया, जिसके कारण आतंकवादियों को जनशक्ति और उपकरणों में नुकसान उठाना पड़ा।