धनवंतरी नगर और त्रिपुरी चौक पर शराब की दुकान के सामने गाडिय़ों का अंबार
जबलपुर: शहर के अंदर बनी शराब की दुकानों में अहाते बंद हो जाने के कारण अब लोग खुले में ही शराब को पी रहे हैं। जिसके चलते शराब दुकानों के बाहर रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जो शराब खरीद कर दुकान के आस- पास ही खुले में बैठ कर जाम छलका रहे हैं। इसके अलावा शराब दुकान पर आने वाले ग्राहक अपने वाहन भी बीच सडक़ पर खड़ी कर देते हैं, जिसके चलते रोजाना यातायात प्रभावित होता हैं और सघन क्षेत्रों में तो ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। वहीं यातायात पुलिस का कहना है कि उनके द्वारा कार्यवाही करते हुए बीच सडक़ पर खड़े हुए वाहनों को तो उठा रहे हैं, परंतु उसके बावजूद भी शराब माफिया सडक़ों पर ही गाडिय़ों को पार्क करवा रहे हैं।
धनवंतरी नगर, त्रिपुरी चौक में सबसे खराब स्तिथि
गढ़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले त्रिपुरी चौक और धनवंतरी नगर पर बनी शराब की दुकानों में रोजाना बड़ी संख्या में ग्राहकों द्वारा खुले में शराब पी जा रही है,जिस पर जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन शराबियों के ऊपर कार्यवाही न होने के कारण रोजाना ही इनकी बोतलें सडक़ों पर खुल जाती हैं और वह जाम छलकाते हुए नजर आते हैं। वही इन शराबियों के कारण कई बार तो विवाद की स्थिति भी इन क्षेत्रों में निर्मित हो जाती है। जिसके कारण यहां आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है और पूरे क्षेत्र का माहौल गंदा होता है।
ट्रैफिक पुलिस की नहीं सुनते शराब माफिया
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई बार सडक़ों पर खड़े वाहनों के ऊपर कार्यवाही की गई है। लेकिन उसके बावजूद भी शराब माफियाओं के द्वारा ही सडक़ों पर आने वाले ग्राहकों की गाडिय़ां खड़ी करवाई जा रही है। जिस पर कई बार ट्रैफिक पुलिस ने अनाउंसमेंट करके उनको हटाया भी गया, उसके बाद भी शराब माफिया और शराबी ट्रैफिक पुलिस वालों की एक भी नहीं सुनते हैं। जिसके कारण त्रिपुरी चौक और धनवंतरी नगर में रोजाना ही ट्रैफिक जाम और विवाद जैसी स्थिति निर्मित होती है।
इनका कहना है
धनवंतरी नगर और त्रिपुरी चौक पर पूर्व में कई बार वाहनों को ऊपर चालानी कार्रवाई की गई है और अनाउंसमेंट के द्वारा भी हटाया जाता है। उसके बावजूद भी रोजाना यहां पर वाहन खड़े हो जाते हैं।
बैजनाथ प्रजापति, डीएसपी यातायात गढ़ा