शिवपुरी, 06 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज खेत पर काम कर रहे दो व्यक्तियों पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर की सीमा से लगे ग्राम कंकर में खेतों पर काम कर रहे भैया गुर्जर और संजय रावत पर हमला कर घायल कर दिया। घायल दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए भितरवार के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वन विभाग द्वारा मुनादी कराई गई है ग्रामीणों से कहा गया है वह शाम के बाद घरों से नहीं निकलने।