माॅस्को, 02 दिसंबर (वार्ता) रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रे रुडेंको ने सोमवार को कहा कि रूस सीरिया की स्थिति को लेकर तुर्की और ईरान दोनों के साथ निकट संपर्क बनाए हुए है।
श्री रुडेंको ने संवाददाताओं से कहा, “हम मौजूदा समय में ईरान और तुर्की के प्रतिनिधियों सहित सभी प्रमुख पक्षों के साथ निकट संपर्क में हैं।” उन्होंने कहा कि रूस सीरिया के मुद्दे पर तुर्की, ईरान और रूस के विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक आयोजित करने की संभावना से इनकार नहीं कर रहा है।