भोपाल, 15 अक्टूबर. नजीराबाद इलाके में रहने वाले एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. फिलहाल जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी कृष्णा सिंह ठाकुर ने बताया कि भूरा बंजारा (35) ग्राम हरीपुरा नजीराबाद में रहता था. वह पास के गांव नायसमंद में टेलर की दुकान चलाता था. सोमवार सुबह करीब आठ बजे भूरा शौच जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन दोपहर करीब बारह बजे तक वापस नहीं लौटा. उसका भाई देखने के लिए घर से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित नाले के पास पहुंचा तो भूरा तड़पते हुए मिला. भाई उसे पीठ पर लादकर इलाज के लिए चला, लेकिन करीब किलोमीटर दूर स्थित मेन रोड तक पहुंचते भूरा की मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. घरवालों ने सल्फास की गोली खाने की बात पुलिस को बताई है. हालांकि घटना के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने और परिजनों के विस्तृत बयान होने के बाद ही हो पाएगा.
00000000
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल, 15 अक्टूबर. कोलार इलाके में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार संजू पुत्र नेतराम धाकड़ (26) मूलत: उदयपुरा जिला रायसेन का रहने वाला था. भोपाल में वह एक लॉड्री पर काम करता था और लॉड्री मालिक के ही लक्ष्मी परिसर, राजवेद कालोनी स्थित फ्लैट में अकेला रहता था. दुकान से उसे जो भी वेतन मिलता था वह खुद पर ही खर्च कर देता था. सोमवार सुबह संजू काम पर नहीं पहुंचा तो लॉड्री मालिक उसे देखने के लिए फ्लैट पर गए. यहां संजू फांसी के फंदे पर लटका मिला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. तलाशी में कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चल पाएगा.