पानसेमल/बड़वानी
श्री अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय, पानसेमल में विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
श्री अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय में एड्स बीमारी से सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ,कार्यक्रम में इस वर्ष विश्व एड्स दिवस पर अधिकारों की राह अपनाएं – मेरा स्वास्थ्य,मेरा अधिकार है, थीम पर जागरूक किया।यह कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुपरवाइजर श्री गुमान सिंह चौहान,BCM श्री मनीष चौहान,काउंसलर श्री मुकेश बेनल के आतिथ्य एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी एस मुझाल्दा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।डॉ मंजुला चौहान रेड रिबन क्लब प्रभारी ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा बताइ। काउंसलर श्री मुकेश बेनल ने कहा हमें ऐडस के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इससे बचकर रहना है।एचआईवी एक वायरस है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट करता है एचआईवी पीड़ित व्यक्ति शीघ्र ही मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। 21 से 25 वर्ष की युवा पीढ़ी ही इसके चपेट में आ रही है।
बीसीएम श्री मनीष चौहान ने कुष्ठ रोग के संबंध में जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर सुनील बागले ने कहा हमें इस विषय पर अध्ययन करना चाहिए और इससे बचाव के उपाय स्वयं भी करें और अन्य को भी इसके प्रति जागरूक करें।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएस मुजाल्दा ने एचआईवी के इतिहास पर दृष्टि डाली और छात्रों को जानकारी प्रदान की। आपने कहा कि सर्वप्रथम यह अफ्रीका के एक चिंपांजी बंदर में पाया गया।
80 के दशक में इस वायरस का पता चला और आज विश्व भर में फैल गया है। आज यह आवश्यकता है कि हमें इससे बचना ही इसका उपाय है। आज की युवा पीढ़ी इससे ग्रसित होती जा रही है अतः इस युवा पीढ़ी को ही सर्वप्रथम जागरूक होना पड़ेगा। छात्र-छात्राओं में अर्जुन सोलंकी, अभिषेक जाधव, मयूरी पाटिल, रिक्षिता भंडारी, कविता अहीरे, निकिता चौहान, रविन्द्र आर्य, गुरुचरण भंडारी, संतोष चौहान ने भी विचार व्यक्ति किए।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ रविंद्र पवार ने किया तथा आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के छात्र श्री अभिषेक जाधव ने व्यक्त किया।