अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर मड़वास पुलिस ने की कार्यवाही

-वाहन समेत लगभग 20.24 लाख रुपये कीमती मशरुका जप्त

 

नवभारत न्यूज

मड़वास 28 नवंबर। अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध चौकी मड़वास पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन समेत लगभग 20.24 लाख रुपये कीमती मशरुका जप्त कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया। पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली के नेतृत्व में मड़वास पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे वाहन को जप्त कर चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 27 नवंबर 2024 को चौकी प्रभारी मड़वास को रात्रि गस्त के दौरान जरिये मुखविर सूचना मिली कुसमी तरफ से बिना नंबर का हाईवा अवैध रेत लोड कर भदौरा तरफ आ रहा है। मुखबिर सूचना से चौकी प्रभारी मड़वास द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को कराया गया साथ ही सूचना की पुष्टि एवं विधिक कार्यवाही हेतु त्वरित रूप से टीम गठित कर घटना स्थल की ओर रवाना किये। टीम भदौरा फाटक के पास जाकर उक्त वाहन का इंतजार किये।कुछ देर बाद एक बिना नंबर का हाईवा आता हुआ दिखाई दिया जिसे चौकी प्रभारी ने हमराह स्टॉफ के सहयोग से रोका। वाहन चेक करने पर आगे पीछे नंबर प्लेट नही थी एवं वाहन में रेत लोड थी। चालक ने अपना नाम विजय कुमार यादव पिता हिंछपति यादव उम्र 31 वर्ष निवासी मुड़िका थाना बहरी जिला सीधी का होना बताया जिससे रेत परिवहन के संबंध में वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। आरोपी चालक का उक्त कृत्य भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 317(5) एवं खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4, 21 का अपराध पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर हाईवा रेता भरा हुआ कुल कीमती 20.24 लाख रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा, प्रआर तखतराज सिंह एवं आरक्षक मोनू राठौर का विशेष योगदान रहा।

Next Post

ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 में तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 9 दिसम्बर को होगा मतदान 12 को होगी मतगणना

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर/ ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 के उपचुनाव में तीन प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। नामांकन के लिए निर्धारित तिथि तक कुल पाँच प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से दो प्रत्याशियों (श्रीमती गीता जाटव […]

You May Like

मनोरंजन