ग्वालियर/ ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 के उपचुनाव में तीन प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। नामांकन के लिए निर्धारित तिथि तक कुल पाँच प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से दो प्रत्याशियों (श्रीमती गीता जाटव व श्रीमती ममता बाई) द्वारा अपने नाम वापस ले लिए गए हैं। नाम वापसी का समय निकलने के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा चुनाव मैदान में शेष रहे तीनों प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। ज्ञात हो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गुरुवार 28 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक का समय नाम वापसी के लिए निर्धारित था। वार्ड-39 के उपचुनाव में जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रहे हैं, उनमें श्रीमती अंजली राजू पलैया भारतीय जनता पार्टी चुनाव चिन्ह कमल, श्रीमती शिवानी आकाश खटीक इंडियन नेशनल कांग्रेस चुनाव चिन्ह हाथ एवं श्रीमती ज्योति राजेन्द्र निर्दलीय चुनाव चिन्ह हॉकी एण्ड बॉल शामिल हैं।
*9 दिसम्बर को मतदान और 12 दिसम्बर को होगी मतगणना*
बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 में उपचुनाव के लिये सोमवार 9 दिसम्बर को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा। वार्ड-39 में कुल 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। यह मतदान वर्ष 2023 में तैयार की गई नगर निगम ग्वालियर की अंतिम मतदाता सूची के आधार पर होगा। मतगणना गुरुवार 12 दिसम्बर को एमएलबी कॉलेज में की जायेगी।