
रायसेन, 28 नवम्वर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में दो चार पहिया वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो
गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेशनल हाईवे होशंगाबाद रोड स्थित एक ओवर ब्रिज के समीप आज ट्राले ने ऑटो और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार टायर फटने से ट्राला अनियंत्रित हो गया। पिकअप और आटो को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी लगते ही भोजपुर विधानसभा विधायक सुरेंद्र पटवा अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पहुंचा गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।