अन्’ड्जमेना 24 मई (वार्ता) अफ्रीकी देश चाड के राष्ट्रपति महामत इदरीस डेबी ने चीन में देश के राजदूत अल्लाह-माये हलीना को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
चाड के अखबार अल विहदा ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
इससे पहले बुधवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री सक्सेस मसरा ने घोषणा की थी कि उन्होंने मई की शुरुआत में देश में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक श्री हलीना को जल्द से जल्द नयी सरकार बनाने के लिए कहा गया है।
श्री हलीना ने चीन में राजदूत के रूप में नियुक्त होने से पहले पूर्व राष्ट्रपति इदरीस डेबी इटनो के अधीन राज्य प्रोटोकॉल के महानिदेशक के रूप में कार्य किया था।