सीआईएसएफ ने यूनाइटेड भारत को 4-1 से हराया

नयी दिल्ली 05 दिसंबर (वार्ता) डीएसए प्रीमियर लीग में आज यहाँ अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए मैच में सी आई एस एफ प्रोन्टैक्टर ने यूनाइटेड भारत फुटबाल क्लब को 4-1 से हरा कर अंक तालिका में मजबूत बढ़त बना ली है।

सीआईएसएफ की ओर से मोहम्मद इमरान ने 18वें और 81वें मिनट में दो गोल दागे। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। प्रताप और साहिल कुमार ने दो अन्य गोल बांटे। पराजित यूनाइटेड भारत को सांत्वना गोल विजेता टीम के मुनीश की आत्मघाती कोशिश पर मिला।

अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची सी आई एस एफ का खेल पर शुरू से ही दबदबा रहा। इमरान, प्रताप और साहिल ने कई अच्छे मौके गँवाए वरना जीत का अंतर बड़ा हो सकता था। यूनाइटेड भारत के खिलाड़ी फ्रेंड्स यूनाइटेड के साथ हुए हादसे के बाद पूरी रंगत में नजर नहीं आए। तालमेल की कमी के चलते उसे एक और हार का सामना करना पड़ा।

Next Post

पाकिस्तान पुतिन का स्वागत करने के लिए तैयार’

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, 05 दिसंबर (वार्ता) पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री सरदार लेघारी ने कहा है कि पाकिस्तान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करने के लिए तैयार है। आरआईए नोवोस्ती ने गुरुवार को यह जानकारी दी। श्री लेहारी ने […]

You May Like