ढाका 26 नवंबर (वार्ता) बंगलादेश के चटगांव में इस्कॉन धर्मगुरू चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को हुई झड़प में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।
मृतक की पहचान शैफुल इस्लाम अलीफ के रूप में हुई है। जो पेशे से एक प्रशिक्षु वकील था।
ढाका में एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ड्यूटी डॉक्टर डॉ. निबेदिता घोष के हवाले से इसकी पुष्टि की और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों के नाम श्रीबास दास, शरकू दास, छोटन, सुजीत घोष, उत्पल और एनामुल हक शामिल हैं।
आज अपराह्न अदालत द्वारा धर्मगुरु चिन्मय को जेल भेजने का आदेश दिये जाने के बाद कोतवाली थाने के लालदिघी इलाके में प्रदर्शकारियों की झड़प हो गयी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और अन्य छह लोग घायल हो गये।
अदालत की कार्यवाही के दौरान चिन्मय कृष्णा की बचाव टीम ने जमानत याचिका दायर की। हालांकि, सुनवाई के बाद अदालत ने याचिका खारिज कर दी और उन्हें तुरंत जेल भेजने का आदेश दिया। अदालत ने उनके वकीलों की याचिका के बाद जेल अधिकारियों को उन्हें विभागीय सुविधाएं प्रदान करने और उनकी धार्मिक प्रथाओं का पालन करने की अनुमति देने का भी निर्देश दिया।
जब चिन्मय कृष्णा दास को पुलिस वैन में ले जाया जा रहा था, तभी उन्होंने हैंड माइक के माध्यम से भीड़ को शांत रहने और देश को अस्थिर करने वाले कृत्यों से बचने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर इस्कॉन धर्मगुरु चिन्मय को राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा क्षेत्र से हिरासत में लिया गया था। प्रदर्शनकारियों ने शहर के चेरागी चौराहे पर मार्च और रैली निकाली तथा नारे लगाए और उनकी रिहाई की मांग की।