वायु प्रदूषण नियंत्रित करने को लेकर सरकार गंभीर : गोपाल राय

वायु प्रदूषण नियंत्रित करने को लेकर सरकार गंभीर : गोपाल राय

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (वार्ता) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि सरकार ठंड के मौसम में दिल्ली के अंदर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर गंभीर बेहद है।

श्री राय ने आज यहां कहा,“ सर्दियों में होने वाले प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य तौर पर कुछ फोकस बिंदु चिह्नित किए गए हैं जिन्हें केंद्र बिंदु बनाकर काम किया जाएगा।धूल प्रदूषण,वाहनों से होने वाले प्रदूषण , पराली की समस्या , कूड़ा जलाना , औद्योगिक प्रदूषण , ग्रीन वॉर रूम एवं ग्रीन दिल्ली एप , हॉटस्पॉट ,रियल टाइम अपोरशमेंट स्टडी , ई वेस्ट ईको पार्क , हरित क्षेत्र को बढ़ाना , जनजागरूकता एवं जन भागीदारी को बढ़ावा देना , पटाखे पर प्रतिबंध तथा अन्य फोकस बिंदु केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद स्थापित करना , जिसके इर्द-गिर्द हम अपने आगे की योजना को विकसित करेंगे।”

उन्होंने कहा कि मुख्य फोकस बिंदु पर विस्तृत चर्चा करने के लिए 29 अगस्त को विभागों और संस्था के पर्यावरण विशेषज्ञों के साथ “राउंड टेबल कांफ्रेंस” का आयोजन किया जाएगा। सभी पर्यावरण विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर ” विंटर एक्शन प्लान “बनाई जाएगी।इस राउंड टेबल कांफ्रेंस का मुख्य मकसद दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में बेहतर कार्य योजना का निर्माण करना है। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि विशेषज्ञों के सुझावों पर दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्रोतों को नियंत्रण करने के लिए आवश्यक कदम उठा सकेगी।

Next Post

महिलाओं, युवाओं और हाशिये के लोगों के वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रही है जन धन योजना: मोदी

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 28 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) लोगों, विशेष तौर पर महिलाओं, युवाओं और हाशिये पर पड़े समुदायों के वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण […]

You May Like